Shooting Incident at Wedding in Kurkawali Village Police Investigation Ongoing फॉलोअप : नौ दिनों में भी बारात में फायरिंग मामले की जांच नहीं कर पाई पुलिस, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsShooting Incident at Wedding in Kurkawali Village Police Investigation Ongoing

फॉलोअप : नौ दिनों में भी बारात में फायरिंग मामले की जांच नहीं कर पाई पुलिस

Sambhal News - 11 मई की रात कुरकावली गांव में एक युवक ने बारात के दौरान पिस्टल से फायर किया। फायरिंग के बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप कुमार की पिटाई की। पुलिस ने पिस्टल बरामद की, लेकिन नौ दिन बाद भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 19 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
फॉलोअप : नौ दिनों में भी बारात में फायरिंग मामले की जांच नहीं कर पाई पुलिस

नखासा थाना क्षेत्र के कुरकावली गांव में 11 मई की रात अमरोहा जिले से आई बारात चढ़त के दौरान एक युवक ने अचानक पिस्टल से फायर किया था। बारात में शामिल युवक बाल-बाल बचा था। बाद में फायरिंग करने वाले आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की थी। अफरा तफरी मचने पर आरोपी पिस्टल छोड़कर भाग गए थे, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ले गई थी। नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में जांच पूरी नहीं कर पाई। कुरकावली गांव में अमरोहा जिले के अटारी मुरीदपुर निवासी संदीप कुमार शामिल हुआ था।

बारात भी अमरोहा जिले से आई थी। कुरकावली गांव में सड़क किनारे एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम था। रिसॉर्ट के बाहर बारात चढ़ रही थी तभी एक युवक ने संदीप कुमार पर पिस्टल से जानलेवा फायर किया था। जब संदीप कुमार बच गया, तो हमलावर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर संदीप को घायल कर दिया था। हंगामे के बाद आरोपी मौके पर पिस्टल छोड़कर भाग निकले थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल बरामद कर ली थी। पीड़ित ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने नौ दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। थाना प्रभारी रजनीश कुमार का कहना है कि पुलिस टीम वीडियो खंगाल रही हैं, अभी तक की जांच में फायरिंग होना कहीं भी दिखाई नहीं दिया है, फिलहाल जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।