Women Protest Water Crisis in Mukhaani Haldwani - Demand Immediate Solutions महिलाओं ने जल संस्थान में प्रदर्शन कर मांगा पेयजल, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWomen Protest Water Crisis in Mukhaani Haldwani - Demand Immediate Solutions

महिलाओं ने जल संस्थान में प्रदर्शन कर मांगा पेयजल

मुखानी की महिलाओं ने पेयजल संकट के समाधान के लिए जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो विभागीय कार्यालय में धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 19 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने जल संस्थान में प्रदर्शन कर मांगा पेयजल

हल्द्वानी, संवाददाता। पेयजल संकट से जूझ रही मुखानी की महिलाओं ने सोमवार को जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर समाधान को सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। साथ ही जल्द समाधान न होने पर विभागीय कार्यालय में धरने को चेताया। हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन पानी का संकट बढ़ रहा है। पेयजल की समस्या को लेकर हर दिन लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंच रहे हैं। सोमवार को पानी की कमी से जूझ रहे मुखानी की महिलाओं ने तिकोनिया कार्यालय प्रदर्शन किया। कहा कि क्षेत्र की बसंत विहार, गणेश विहार, मित्र कॉलोनी, आदर्श नगर, कपिल कॉलोनी के साथ ही अधिकांश क्षेत्र में पानी का संकट बना है।

जिससे हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी विभागीय कर्मियों को देने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा। लोग निजी टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। साथ ही जल्द समाधान न होने पर विभागीय कार्यालय में धरने को चेताया। इस पर सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद नीमा भट्ट, गीता पांडे, इंदु पांडे, कुसुम, सरिता परगाईं, हीरा नौलिया, कमला पंत, पुष्कर कर्मियाल मौजूद रहे। चोक सीवर को ठीक करने की मांग हल्द्वानी। वार्ड 11 बद्रीपुरा में सड़क पर बह रहे सीवर के समाधान की मांग के लिए सोमवार को एकता जन सेवा फाउंडेशन ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ज्ञापन सौंपा। बताया कि 20 दिन से खुले में बह रहे सीवर से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। उन्होंने चोक सीवर को खोल कर समाधान की मांग की। इस पर सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिवम ठाकुर, दिनेश मंडल, जीतू सागर, शशि गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, कैलाश आर्य, पृथ्वी पाल, रोहित दिवाकर, विशाल भट्ट, अशोक कश्यप मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।