अपनी बेरोजगारी पर परेशान हैं राहुल-तेजस्वी : मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि उन्हें बिहार के युवाओं की बेरोजगारी की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपनी बेरोजगारी के मुद्दे से परेशान हैं,...

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन दोनों को बिहार के युवाओं की बेरोजगारी से मतलब नहीं है। ये दोनों अपनी बेरोजगारी को लेकर परेशान हैं। मगर इनकी बेरोजगारी 2025 में दूर होने वाली नहीं है। पांडेय ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजद और कांग्रेस दोनों दलों की मिलीभगत से ही बिहार 15 वर्षों तक लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का शिकार होकर बदहाल बना रहा। आज भी बिहार की जनता अपनी दुर्दशा के उन भयावह दिनों को नहीं भूली है। जंगल राज पार्ट-2 बिहार की जनता को मंजूर नहीं है।
जनता ने मन बना लिया है, 2025 में फिर एक बार एनडीए सरकार तय है। उन्होंने कहा कि रोजगार, अपराध और पलायन को मुद्दा बनाने की इन दोनों युवराजों की कोशिश बिहार में सफल नहीं होने वाली है। बिहार की जनता को अच्छी तरह से मालूम है कि राजद-कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में एक मात्र कोई उद्योग फला-फुला तो वह अपहरण उधोग था। अपहरण के बाद फिरौती की वसूली सत्ता के संरक्षण में होती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।