पैक्स अध्यक्षों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
मोतीपुर में नाबार्ड के तत्वाधान में पैक्स प्रबंधकों का 16 दिवसीय ई बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। बीसीओ प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पैक्सों को हाईटेक बनाने के लिए कंप्यूटरीकरण किया जा रहा...
मोतीपुर। ठीकहां (कथैया) चौक स्थित एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को नाबार्ड के तत्वाधान में पैक्स प्रबंधकों का 16 दिवसीय ई बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। बीसीओ प्रशांत मिश्रा ने कहा कि पैक्सों को हाईटेक करने के उद्देश्य से कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर एजाज हुसैन ने प्रबंधकों को कंप्यूटर की जानकारी रखनी अनिवार्य है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एवं नाबार्ड के सहयोग से पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना के तहत मोतीपुर और साहेबगंज पैक्सों का चयन किया गया है। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, मो. मुर्तजा, नंदलाल सहनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।