Fraudster Arrested for Driving with Fake Car Number in Chatra-Dobhi Highway फर्जी नम्बर की आल्टो कार के साथ जालसाज गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFraudster Arrested for Driving with Fake Car Number in Chatra-Dobhi Highway

फर्जी नम्बर की आल्टो कार के साथ जालसाज गिरफ्तार

चतरा-डोभी हाइवे पर जालसाज पंकज साव को गिरफ्तार किया गया है। उसने कार का नम्बर बदलकर ड्राइव किया था। पुलिस ने आल्टो कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच की, जिससे जालसाजी का पता चला। असली कार मालिक चंदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 19 May 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी नम्बर की आल्टो कार के साथ जालसाज गिरफ्तार

कार का नम्बर बदलकर चतरा-डोभी हाइवे पर ड्राइव कर रहे जालसाज को बहेरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए जालसाज की पहचान झारखंड के चतरा शहर के पुराना लाइन इलाके के रहने वाले पंकज साव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार के मुताबिक जालसाजी का पता तब चला जब आल्टो कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर की पुलिस के पास मौजूद हैंड हेल्ड डिवाइस से जांच की गई। पुलिस ने जब कार के नम्बर के साथ अंकित कार मालिक के फोन नम्बर पर बात की तो पता चला कि चंदन स्वर्णकार नामक असली कार मालिक की कार उनके घर पर ही खड़ी है।

इस जालसाजी के सामने आने के बाद पुलिस ने कार जब्त करने के साथ उसका मालिक होने का दावा कर रहे पंकज साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।