Improvement of MRI Testing Process at Prayagraj s Beli Hospital with New Chiller Machine बेली में एमआरआई जांच कराना होगा आसान , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsImprovement of MRI Testing Process at Prayagraj s Beli Hospital with New Chiller Machine

बेली में एमआरआई जांच कराना होगा आसान

Prayagraj News - प्रयागराज के बेली अस्पताल में एमआरआई जांच प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए चिलर मशीन मंगाई गई है। यह मशीन एमआरआई को अत्यधिक गर्म होने से बचाएगी, जिससे मशीन में खराबी कम होगी। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
बेली में एमआरआई जांच कराना होगा आसान

प्रयागराज, संवाददाता। बेली अस्पताल में एमआरआई की जांच प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एमआरआई मशीन में उपयोग के लिए चिलर मशीन मंगाई गई है। चिलर मशीन को जल्द ही एमआरआई मशीन से जोड़ दिया जाएगा। इससे अत्यधिक गर्म होने से मशीन में समस्या नहीं आएगी। अब तक इसकी वजह से मशीन खराब होती थी तो मजबूरी में मरीजों को कॉल्विन, एसआरएन व निजी पैथोलॉजी में जांच कराने जाना पड़ता था। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि चिलर एमआरआई मशीन का मुख्य उपकरण है।

इससे मशीन को लंबे समय तक क्रियाशील रखने में मदद मिलेगी। बताया कि बेली अस्पताल में रोजाना लगभग 1400 मरीज आते हैं। इसमें 120 से 150 मरीजों को एक्स-रे जांच की जरूरत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।