एमडीए में दवा खाकर फाइलेरिया से बचा जा सकता है
फोटो,, बैठक की रैप पर। आमस, एक संवाददाता। महादलित टोले में कैंप लगाने की

महादलित टोले में कैंप लगाने की तैयारी को लेकर सोमवार को आमस की बड़की चिल्मी पंचायत में मुखिया महेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आमसभा हुई। यहां पिरामल के कार्यक्रम पदाधिकारी अताउल्लाह खान ने स्वास्थ्य से संबंधित लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में विस्तार से बताया। कहा फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। एमडीए (सर्वजन दवा सेवा कार्यक्रम) में दावा खाकर इससे बचा जा सकता है। फाइलेरिया रोगी को बीमारी से बचाव व रखरखाव के लिए एमएमडीपी सेल्फ कीट सरकार द्वारा दी जाती है। सरकार फाइलेरिया रोगी को दिव्यांगता की श्रेणी में लेकर जांच के बाद दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए जाए हैं।
सभा में उपमुखिया कृष्णलाल यादव, विकास मित्र शवनारायण कुमार, संजय कुमार, गणेश रिकियासन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।