Torch Sports Competition Begins in Buxar for Youth 22 मई से संकुल संसाधन केंद्रों पर मशाल खेल प्रतियोगिता, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTorch Sports Competition Begins in Buxar for Youth

22 मई से संकुल संसाधन केंद्रों पर मशाल खेल प्रतियोगिता

बक्सर में 22 मई से मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें 77 प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में लंबीकूद, दौड़, क्रिकेट बाल थ्रो, साइकिलिंग, फूटबाल और कबड्डी जैसे खेल शामिल हैं। सभी संकुल संसाधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 19 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
22 मई से संकुल संसाधन केंद्रों पर मशाल खेल प्रतियोगिता

युवा के लिए ---- बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी संकुल संसाधनों पर 22 मई से मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू होगी। इसके लिए विभाग की ओर से सभी तरह तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में संकुल संसाधन केंद्रों के समन्वयकों को इसके लिए दिशा-निर्देश दे दिया गया है। ताकि प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चयनित कुल 77 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रथम दिन मार्च पास्ट के साथ खेल का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें लंबीकूद, दौड़, क्रिकेट बाल थ्रो, साइकिलिंग, फूटबाल, कबड्डी शामिल है।

यह से चयनित छात्र आगे खेलने के लिए जायेंगे। बताया कि सरकार की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि खिलाड़ियों चयन स्कूल स्तर से ही किया जाए। इन खिलाड़ियों के अंदर की प्रतिभा को बाहर निकाला जाए। यह छात्र आगे चलकर देश के लिए मेडल लेकर आए। संभाग प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों को निर्देश दिया गया है कि प्रतियोगिता सुबह 6 से 9:00 बजे तक आयोजित की जाए। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित स्थानीय लोगों को बुलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।