Power Outage Disrupts Banking Services at Union Bank in Kurmaicha Village ट्रांसफार्मर जलने से बैंक का काम हुआ बाधित, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsPower Outage Disrupts Banking Services at Union Bank in Kurmaicha Village

ट्रांसफार्मर जलने से बैंक का काम हुआ बाधित

Bhadoni News - कुरमैचा गांव में यूनियन बैंक शाखा की बिजली आपूर्ति ठप होने से बैंकिंग सेवाएं घंटों बाधित रहीं। शार्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, जिससे दूर-दराज से आए लोग मायूस होकर लौट गए। बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 19 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर जलने से बैंक का काम हुआ बाधित

ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुरमैचा गांव स्थित यूनियन बैंक शाखा का काम बिजली आपूर्ति ठप होने से घंटों बाधित रहा। सिस्टम बंद होने के चलते दूर-दराज से आए लोग बिना बैंकिंग काम कराए मायूस होकर लौटते नजर आए। बैंक कर्मचारी भी बिजली आपूर्ति ठप होने की बात कहते रहे। रविवार की शाम को शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। बैंक शाखा के प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से बैंक के पास लगा सौ केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। बिजली विभाग में इसकी सूचना दे दी गई है। बिजली आपूर्ति ठप होने से बैंकिंग काम बाधित चल रहा है।

उधर, बैंक का काम ठप होने से सुबह से दोपहर तक आए लोग बिना बैंकिंग काम कराए ही वापस लौट जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।