संस्कृति पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश कार्यशाला
फोटो 8 : कायमनगर स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में शामिल बच्चे। कायमनगर स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में सोमवार को छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया

आरा। कायमनगर स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में सोमवार को छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। सचिव डॉ. अजय सिंह (पूर्व एमएलसी) और निदेशक डॉ. आलोक सिंह ने विद्यालय की गुणवत्ता के सतत विकास के लिए इस तरह की कार्यशाला के आयोजन को समय-समय पर आयोजित करना आवश्यक बताया। इस आयोजन को वर्ग के आधार पर कई वर्गों में बांटा गया है। पटना से आए विशिष्ट प्रशिक्षक अनुभव ने बच्चों को आज के आधुनिक समय में एआई की जरूरत और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्या जकिया यास्मीन ने प्रकाश डाला। इस आयोजन को सफल बनाने में दीपक तिवारी, रोशन सिंह, अमरेश मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, अनिल सिंह, नवल और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।