Tragic Road Accidents in Ara Multiple Injuries from Bike and Auto Collisions ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटा जख्मी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Road Accidents in Ara Multiple Injuries from Bike and Auto Collisions

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटा जख्मी

आरा में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। पीरो थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटा जख्मी हुए। वहीं, एक ई रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 19 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटा जख्मी

आरा। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर ओवरब्रिज के समीप सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर ने एक बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार मां-बेटे जख्मी हो गये। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी रामतवक्या साह की 58 वर्षीया पत्नी सुमंती देवी और 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं। सुमंती देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने बेटे विशाल के साथ बाइक से मायके सहार थाना क्षेत्र के करवासीन गांव जा रही थी। उसी दौरान पीरो ओवरब्रिज के समीप पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

.... ई रिक्शा पलटने से चालक जख्मी आरा। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक ई रिक्शा पलट गई। इससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी चालक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी 40 वर्षीय पंकज कुमार सिंह है। परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर पंकज ई रिक्शा से बेलाउर की ओर जा रहा था। उसी दौरान खरौनी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ... ऑटो की ठोकर से बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी आरा। आरा-अरवल मेन रोड पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसमें बाइक बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय चितरंजन कुमार, 18 वर्षीय अंशु कुमार और 19 वर्षीय गौतम कुमार शामिल हैं। तीनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जा रहा है कि वह तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर सहार की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पियनियां गांव के समीप ऑटो से टक्कर हो गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।