एडमिशन के लिए अलग पेमेंट गेटवे तैयार
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रत सत्र

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिला शुरू करने में आ रही तकनीकी अड़चनें दूर कर ली गई हैं। पेमेंट गेटवे माध्यम से विद्यार्थी तीन सौ रुपए आवेदन शुल्क और छह सौ रुपए पंजीयन का शुल्क एडमिशन संबंधित एकाउंट में जमा करेंगे। वहीं मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का जिस कॉलेज में नाम आयेगा, वे संबंधित कॉलेज में एडमिशन शुल्क जमा करेंगे। बता दें कि अगले सप्ताह एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल पर लिंक जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार 24 मई से आवेदन लिया जायेगा।
मालूम हो कि पिछले वर्ष हुए नामांकन का शुल्क अब तक कॉलेजों को वितरित नहीं किया जा सका है। इस वर्ष ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए अलग पेमेंट गेटवे बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।