Elderly Man Killed in Tragic Road Accident in Gadipur Ghazipur सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार फरार, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsElderly Man Killed in Tragic Road Accident in Gadipur Ghazipur

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार फरार

Ghazipur News - गाजीपुर के गदाईपुर गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग, 85 वर्षीय यमुना राम, सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बाइक सवार भाग गया। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 19 May 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार फरार

गाजीपुर (सेवराई)। गहमर थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से बाइक सहित फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गहमर थाना के गदाईपुर गांव निवासी 85 वर्षीय यमुना राम जैसे ही सड़क पार करने लगे, वैसे ही सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाइक सवार मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गहमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गयी है। थाना निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि बाइक सवार का तलाश जारी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।