ग्रेजुएट क्लब ने डायमंड क्लब को सात विकेट से हराया
Kanpur News - ग्रेजुएट क्लब ने डायमंड क्लब को सात विकेट से हराया ग्रेजुएट क्लब ने डायमंड क्लब को सात विकेट से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए किकेट लीग में सोमवार को चार मैच खेले गए। पहले मैच में ग्रेजुएट क्लब ने डायमंड क्लब को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच में साउथ जिमखाना ने कैंट लायन्स को नौ विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में रोलैण्ड क्लब ने ओलम्पिक क्लब को छह विकेट से हराया। चौथे मैच में स्टार क्लब ने तिलक सोसायटी को 55 रन से हराया। एवरेस्ट मैदान पर खेले गए मैच में डायमंड क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 294 रन बनाए। टीम की ओर से शिवांश यादव ने 66 रन, सुब्रत प्रसाद ने 71 रन बनाए।
गेंदबाजी में हर्षित गौतम व उदय प्रताप सिंह को तीन-तीन सफलता मिली। जवाब में ग्रेजुएट क्लब ने 32 ओवर में 3 विकेट पर 296 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से युवराज पांडेय ने 131 रन की शतकीय पारी खेली। शुभम यादव ने 79 रन, देवाशीष श्रीवास्तव ने 52 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्जुन दुबे को दो सफलता मिली। एचएएल मैदान पर खेले गए मैच में कैंट लायन्स की पूरी टीम 17 ओवर में 67 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में कृष्णा पुरी ने 4 व शैलेन्द्र शुक्ला ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में साउथ जिमखाना ने 6.4 ओवर में 1 विकेट पर 69 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से दिव्यांश साहू ने 45 रन बनाए। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मैच में ओलम्पिक क्लब की पूरी टीम 30.3 ओवर में 135 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से लक्ष्य यादव ने 79 रन बनाए। गेंदबाजी में आर्यन दिवाकर ने पांच खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में रोलैण्ड क्लब ने 32.1 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से मनीष वर्मा ने 46 रन बनाए। पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में स्टार क्लब ने 34.2 ओवर में 235 रन बनाए। टीम की ओर से पीयूष सिंह ने 46 रन, आर्यमान राजपूत ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रशांत सिंह भदौरिया ने 4, रचित ने 3 विकेट लिया। जवाब में तिलक सोसायटी की टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अंजुल मिश्रा ने अकेले 112 रन नाबाद पारी खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।