छात्रों को बैंकिंग, बीमा व वित्तीय सेवाओं के प्रति किया गया जागरूक
गया कॉलेज में सोमवार को छात्रों के कौशल विकास के लिए एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। बजाज फिन्सर्व द्वारा बैंकिंग, बीमा और वित्तीय सेवाओं पर जानकारी दी गई। इस सत्र में छात्रों को सीपीबीएफआई...

छात्रों के कौशल को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करने को लेकर सोमवार को गया कॉलेज में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रबंधन विभाग में बजाज फिन्सर्व सीपीबीएफआई को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में छात्रों को बैंकिंग, बीमा व वित्तीय सेवाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस सत्र में विद्यार्थियों को यह विस्तार से बताया गया कि सीपीबीएफआई कार्यक्रम उनके करियर विकास में कैसे सहायक सिद्ध हो सकता है। यह कोर्स एनसीवीईटी से मान्यता प्राप्त है और छात्रों को चार क्रेडिट अंक प्रदान करता है। यह उनकी अकादमिक योग्यता में जुड़ता है।
प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि छात्रों को उद्योग के अनुरूप प्रशिक्षित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ये कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह जागरूकता सत्र निश्चित रूप से छात्रों के आत्मविश्वास और कौशल को बढ़ाएगा। प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. अम्बरीष नारायण ने कहा कि प्रबंधन विभाग हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखेंगे। टाइम्स प्रो की ओर से राहुल बसाक व वेद प्रकाश, क्लस्टर प्रबंधक ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की संरचना, उद्देश्यों, संभावित कैरियर विकल्पों और नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस आयोजन में प्रबंधन विभाग के शिक्षकगण डॉ. सुशांत मुखर्जी, अमृता सिन्हा व अजीत राज मुख्य रूप से शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।