मारवाड़ी कॉलेज में एआई-एमएल एप्लीकेशन पर प्रदर्शनी
रांची में मारवाड़ी कॉलेज के बीएससी एआई-एमएल विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रदर्शनी का आयोजन किया। 30 टीमों ने भाग लिया, जिसमें उन्नत वर्षा संसूचन प्रणाली, नींद डिटेक्टर, ड्रोन डिटेक्शन रडार, और अन्य...

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के बीएससी एआई-एमएल के विद्यार्थियों की ओर से सोमवार को प्रदर्शनी का आयोज किया गया। इसमें 30 टीमों ने भाग लिया और एआई-एमएल के एप्लीकेशन से- उन्नत वर्षा संसूचन प्रणाली, ड्राइवरों के लिए नींद डिटेक्टर, ड्रोन डिटेक्शन रडार, एआई आधारित स्वचालित आग का पता लगाने और गैस का पता लगाने और बुझाने की प्रणाली, एआई आधारित उन्नत भूकंप पहचान प्रणाली, एआई आधारित स्वचालित स्ट्रीट लाइट प्रणाली, एआई आधारित शहरी पार्किंग प्रणाली, सेंसर आधारित एमसीक्यू आधारित परीक्षा प्रणाली, एआई एल्गोरिदम आधारित सबसे छोटी यांत्रिकी आदि इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण थे। मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा आने वाला समय एआई-एमएल का ही है।
उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई का बेहतर उपयोग करते हुए निपुणता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ संतोष रजवार, शिवनंदन राम, डॉ राजू मांझी, डॉ कुणाल गुप्ता, डॉ अंजना, डॉ अर्चना सहित शिक्षकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।