Celebration of Peetambara Maa Baglamukhi s Birth Festival in Moradabad मां बगलामुखी देवी की शोभायात्रा में गूंजे जयकारे, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCelebration of Peetambara Maa Baglamukhi s Birth Festival in Moradabad

मां बगलामुखी देवी की शोभायात्रा में गूंजे जयकारे

Moradabad News - मुरादाबाद में चार दिवसीय पीतांबरा मां बगलामुखी का जन्मोत्सव शुरू हुआ। शोभा यात्रा में महिलाएं कलश लेकर धूमधाम से शामिल हुईं। अघोरी के करतब और भक्ति संगीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में कलश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 19 May 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
मां बगलामुखी देवी की शोभायात्रा में गूंजे जयकारे

मुरादाबाद। आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट का चार दिवसीय पीतांबरा मां बगलामुखी का जन्मोत्सव आरंभ हुआ। इसका शुभारंभ शोभा एवं कलश यात्रा से किया गया। इसमें झांकियों से भक्ति की बयार प्रवाहित की गई। पील वस्त्र धारी महिलाएं सिर पर कलश लिए झूमती रहीं। अघोरी के अखाड़े ने करतब दिखा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा का आरंभ सिद्धपीठ गुरु एवं अध्यक्ष राजेंद्र पाल गुप्ता के सानिध्य में बाजीगरान स्थित शरबती धर्मशाला से गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरुण पंडित सहित ट्रस्ट अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर किया। ट्रस्ट के बैनर एवं भगवान गणेश की झांकी की अगुआई में शोभायात्रा आगे बढ़ी।

इसमें शामिल हनुमान जी, रामदरबार, राणा सागा,नौका बिहारगंगा आरती और आघोरी की झांकियां लोगों को आकर्षित करती रहीं। डीजे एवं बैंड से बहता भक्ति संगीत सभी को थिरकने के लिए विवश करता रहा। पील वस्त्र धारी महिलाएं सिर पर कलश लिए भक्ति रस का प्रवाह करती रहीं। शोभायात्रा बाजीगरान से चलकर मंडी चौक,अमरोहा गेट, गंज गुरहट्टी,डिप्टी गंज, बंगला गांव चौराहा होते हुए आयोजन स्थल जिगर कालोनी पहुंची। जहां आरती के बाद कलश स्थापना की गई। अंत में प्रसाद वितरित किया गया। रास्ते में विभिन्न संगठनों एवं व्यापारियों ने पुष्प वर्षा एवं आरती कर शोभायात्रा का स्वागत किया। नेतृत्व संयोजक अमित सरीन एवं संजय सिंघल ने किया। व्यवस्था में लक्ष्मी गुप्ता, प्रशांत रस्तोगी,मुनेंद्र शर्मा, शुभम अग्रवाल, पुष्पेंद्र, रचित अग्रवाल, इति सरीन, अंकुर अग्रवाल,मेघा, नेहा, अभिजीत अग्रवाल, अशुल वर्मा,प्रथम आहूजा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।