यशवंत अध्यक्ष व महेश कोषाध्यक्ष बने
कालाढूंगी के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक हुई। बैठक में शिक्षण व शिक्षणेतर विषयों पर चर्चा की गई। नई कार्यकारणी के गठन में यशवंत बिष्ट को अध्यक्ष, मेहश तिवारी को कोषाध्यक्ष,...

कालाढूंगी। सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक हुई। जिसमें शिक्षण व शिक्षणेतर पर चर्चा की गई। इसके बाद पीटीए की नई कार्यकारणी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से से यशवंत बिष्ट को अध्यक्ष व मेहश तिवारी को कोषाध्यक्ष, निर्मल सैंखों प्रबंधक, हरीश पांडेय को उपाध्यक्ष चुना गया। इससे पहले प्रधानाचार्य शुभेन्दु गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक का सरस्वती वंदना से शुभारंभ किया गया। संरक्षक गोपाल दत्त बुढलाकोटी,सदस्य गिरीश पांडे, प्रेम सिंह जीना, कृपाल, हरीश मेहरा, गोपाल बण गोस्वामी, इंद्रा देवी, बबीता सामंत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।