Students Survey Archaeological Sites in Virpur Led by GD College Faculty छात्रों ने किया पुरातात्विक स्थलों का सर्वेक्षण, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsStudents Survey Archaeological Sites in Virpur Led by GD College Faculty

छात्रों ने किया पुरातात्विक स्थलों का सर्वेक्षण

जीडी कॉलेज के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमणतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के एमए में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने सोमवार को वीरपुर के पुरातात्विक स्थलों का

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने किया पुरातात्विक स्थलों का सर्वेक्षण

वीरपुर, निज संवाददाता। जीडी कॉलेज बेगूसराय के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के एमए में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने सोमवार को वीरपुर के पुरातात्विक स्थलों का सर्वेक्षण किया। स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ चन्द्रभूषण प्रसाद सिन्हा और डॉ अनिल कुमार कर रहे थे। सर्वे दल में 19 विद्यार्थी और शिक्षक शामिल थे। टीम ने प्रखंड के प्रमुख ऐतिहासिक गांव नौलागढ़, वीरपुर और बरैपुरा में सर्वे किया। इसके साथ ही जयमंगलागढ़, हरसाई स्तूप समेत जिले के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया और जिले के प्राचीन स्थलों और उनकी विशेषताओं से परिचित हुए। इस संबंध में विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की यह परंपरा रही है कि स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओ को शैक्षणिक यात्रा के माध्यम से पुरातत्व की जानकारी दी जाती है।

इसी सिलसिले में विद्यार्थियों ने गुप्त,मौर्य,पाल व सेन काल के अवशेषों का मौके पर मुआयना कर उस पर चर्चा की। काशी प्रसाद जायसवाल पुरातात्विक संग्रहालय जीडी कॉलेज के संग्रहालय प्रभारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि यात्रा के तहत नौलागढ़, बरैपुरा स्थित बसहा स्थान,चामुंडा स्थान,रेवन्त विषहरी स्थान, सूर्य मंदिर आदि स्थलों का अवलोकन व सर्वेक्षण किया गया। यात्रा दल में अंजली कुमारी, चंदा, शीतल, गुलअफसा, शौर्या, अर्चना, ज्योति, मनीषा, सुमन, सुरुचि, चांदनी, खुशी, निशा, सपना, आशया, कोमल, नविता, बंटी, विक्रम, रोहन, अंकेश, प्रकाश रंजन, आनन्द कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।