UP TB Elimination Program Workers Demand Fair Pay and Benefits टीबी कर्मचारियों को टीए, डीए दिया जाए , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP TB Elimination Program Workers Demand Fair Pay and Benefits

टीबी कर्मचारियों को टीए, डीए दिया जाए

Lucknow News - उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें समय पर वेतन वृद्धि और भत्ते नहीं मिल रहे हैं, खासकर संक्रमण भत्ता जो जोखिमपूर्ण माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
टीबी कर्मचारियों को टीए, डीए दिया जाए

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय क्षयरोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कार्यरत कर्मचारी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि नेशनल स्ट्रैटजिक प्लान के अनुसार समय-समय पर वेतन वृद्धि और विभिन्न भत्तों जैसे संक्रमण भत्ता, कार्य उत्कृष्टता पर इंसेंटिव, यात्रा भत्ता (टीए), दैनिक भत्ता (डीए) आदि की व्यवस्था है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। विशेष रूप से संक्रमण जैसे जोखिमपूर्ण माहौल में काम करने वाले किसी कर्मचारी को संक्रमण भत्ता तक नहीं मिला है। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कर्मचारी संघ उप्र. के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर इसके भुगतान की मांग उठाते हुए उचित दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।