Strengthening Community Rawa Rajput Society Meeting in Maksoodabad समाज को आगे बढ़ाने व बच्चों को शिक्षित कराने पर दिया बल, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsStrengthening Community Rawa Rajput Society Meeting in Maksoodabad

समाज को आगे बढ़ाने व बच्चों को शिक्षित कराने पर दिया बल

Muzaffar-nagar News - गांव मकसूदाबाद में रवा राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने समाज के संगठन को मजबूत करने, बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने, आपसी प्रेम बढ़ाने और रोजगार के अवसरों पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता भरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 19 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
समाज को आगे बढ़ाने व बच्चों को शिक्षित कराने पर दिया बल

गांव मकसूदाबाद में सोमवार को रवा राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं मास्टर रमेश चंद, मास्टर नेपाल सिंह, सुनील कुमार, राजकरण प्रधान, प्रवीण फौजी, कुलदीप कुमार, सुभाष चंद आदि ने समाज के संगठन को मजबूत करना, अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराना, आपस में प्रेमभाव बढ़ाना, ईर्ष्या व द्वेष से बचना, आपस में सहयोग करना, नेतृत्व के अवसर प्रदान करना, आपस के लड़ाई झगड़ों को मिल बैठकर उनका समाधान कराना, रोजगार के अवसर जैसे आदि विषयों पर विचार प्रकट किए। बैठक की अध्यक्षता भरत सिंह और आत्माराम ने संयुक्त रूप से की। बैठक में आशु, बिट्टू ठाकुर, अशोक, राजपाल, पंकज, सतीश, अरविंद, अंकुर, विपिन, विकास मास्टर, राजेश, नरेंद्र, सुशील, अनिल आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।