सड़क हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम
Jaunpur News - जौनपुर के टक्टैया गांव में 22 वर्षीय अनुराग सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह हादसा प्रतापगढ़ जिले के टेउंगा गांव के पास हुआ, जहां तेज़ रफ्तार एचयूवी टेम्पो ने टक्कर मार दी। अनुराग की मौके पर...

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के टक्टैया गांव में सोमवार की सुबह कोहराम मच गया। गांव के ही उमाशंकर सिंह के 22 वर्षीय इकलौते पुत्र अनुराग सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। यह हादसा प्रतापगढ़ जिले के टेउंगा गांव के पास रविवार को हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार एचयूवी टेम्पो को टक्कर मार दी। टेम्पो में अनुराग सफर कर रहा था। टक्कर इतना भीषण था कि अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अनुराग पांच बहनों में इकलौता भाई था। वह प्रतापगढ़ में अपनी बहन के घर गया हुआ था, जहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
उसके पिता उमाशंकर सिंह प्राथमिक विद्यालय भैसहा में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां साधना सिंह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सेवाएं दे रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।