Rotary Club Muzaffarnagar Launches Advanced Computer Lab in BBipur School बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में कंप्यूटर लैब का लोकार्पण, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRotary Club Muzaffarnagar Launches Advanced Computer Lab in BBipur School

बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में कंप्यूटर लैब का लोकार्पण

Muzaffar-nagar News - बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में कंप्यूटर लैब का लोकार्पण बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में कंप्यूटर लैब का लोकार्पणबीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में कंप्यूटर लैब क

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 19 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में कंप्यूटर लैब का लोकार्पण

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति के तत्वावधान में बीबीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में एक अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण हुआ। रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रशांत जैन एवं क्लब सचिव संजीव जिंदल के प्रयासों से राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में पहुंचकर कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया। इस दौरान कंप्यूटर सिस्टम का रोली टीका किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा की ऐसी पहल न केवल बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाएगी, बल्कि समाज को भी आगे ले जाएगी। उन्होंने विद्यालय में कंप्यूटर लैब लगवाने की इस सोच की भूरी-भूरी प्रशंसा की। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 सीए नितिन कुमार अग्रवाल (मुरादाबाद) ने क्लब अध्यक्ष व सचिव के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और कहा कि रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति ने जिस तरह तकनीक को गांव तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, वह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने क्लब के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य अन्य क्लबों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में रोटेरियन सुशील साहू, अनिल सोबती सक्षम गर्ग, सुनील अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, नियम शर्मा, डॉ. नितिन जैन, बीबीपुर के सभासद व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तोमर ने रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति के सभी सदस्यों की इस पहल की प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।