Bombing on the track, then encounter with Pak police How Baloch Liberation Army hijacked Jaffar Express, VIDEO released हमारी जंग ऐसे मोड़ पर है कि... जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करते हुए क्या बोल रहे थे बलूच विद्रोही, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Bombing on the track, then encounter with Pak police How Baloch Liberation Army hijacked Jaffar Express, VIDEO released

हमारी जंग ऐसे मोड़ पर है कि... जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करते हुए क्या बोल रहे थे बलूच विद्रोही

जाफर एक्सप्रेस एक यात्री ट्रेन है, जो क्वेटा और पेशावर के बीच चलती है। इसे 11 मार्च, 2025 को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक कर लिया था। BLA ने सुरंगों और पटरियों पर विस्फोट किया, जिससे ट्रेन पहाड़ी इलाके में रुक गई थी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
हमारी जंग ऐसे मोड़ पर है कि... जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करते हुए क्या बोल रहे थे बलूच विद्रोही

पड़ोसी देश पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मार्च महीने की शुरुआत में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने करीब 450 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था। इस हमले में 28 सैनिकों के साथ-साथ 26 बंधकों की जान चली गई थी। BLA की मीडिया शाखा हक्कल ने अब जाफर एक्सप्रेस के अपहरण से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि इस समूह ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाके में पहले एक सुदूर रेलवे ट्रैक को बम विस्फोट कर उड़ा दिया, फिर करीब 450 यात्रियों से भरी ट्रेन पर हमला बोल दिया।

BLA ने इस अपहरण कांड को 'ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन 2.0' नाम दिया है। चूंकि यह अपहरण कांड बलूचिस्तान के बोलन इलाके में हुआ था, इसलिए इसका नाम बोलन पर रखा गया है। वीडियो में दिख रहा है कि बलूच उग्रवादियों ने कैसे पाकिस्तानी सैन्य बलों पर सुनियोजित तरीके से हमले बोले। इस वीडियो में इसकी ट्रेनिंग और स्क्रीनिंग ऑपरेशन को भी दिखाया गया है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि BLA की वरिष्ठ उग्रवादियों ने ट्रेन को रोकने, बंधकों को कब्जे में लेने और सैन्य हेलिकॉप्टरों पर हमला करने को विफल करने की रणनीति समझा रहे हैं।

30 मिनट के इस फुटेज में 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस के अपहरण का नाटकीय फुटेज भी दिखाया गया है। इसमें यह दिखाया गया है कि BLA के लड़ाके खासकर माजिद ब्रिगेड, फतेह स्क्वाड और अन्य दस्तों ने कैसे इस कांड को अंजाम दिया। वीडियो के मुताबिक पहले बम विस्फोट कर रेलवे ट्रेक को उड़ाया गया, फिर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से जोरदार मुठभेड़ की और पेशावर जाने वाली ट्रेन पर कब्जा कर लिया और ट्रेन में सवार करीह 450 यात्रियों को बंधक बना लिया।

ये रहा वीडियो

हमारा संघर्ष और युद्ध ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है, जहाँ…

इस वीडियो में एक बलूच उग्रवादी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हमारा संघर्ष और युद्ध ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है, जहाँ हमें ऐसे कठिन निर्णय लेने पड़ रहे हैं। हमारे युवा ऐसे कदम उठाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि ऐसे निर्णयों के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है।" इसके आगे बलूच उग्रवादी ने कहा, "बंदूक को रोकने के लिए बंदूक की जरूरत होती है... युवा बलूच पुरुषों ने बिना किसी हिचकिचाहट या अपनी जान की परवाह किए दुश्मन पर हमला करने का आज फैसला किया है। अगर एक बेटा अपने पिता को अपनी जान कुर्बान करने के लिए छोड़ रहा है, तो एक पिता भी अपने बेटे को अपने मकसद के लिए खुद को कुर्बान करने के लिए छोड़ रहा है।"

संयुक्त राष्ट्र की भी आलोचना

वीडियो में BLA लड़ाकों ने पाकिस्तान पर बलूच लोगों की हत्या करने और बलूचिस्तान प्रांत को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। उनमें से एक बलूच ने अपने लोगों के "नरसंहार" पर चुपी साधे रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों की आलोचना भी की। वीडियो में सेना के साथ टकराव के दौरान मारे गए "शहीद नायकों" के नाम भी गिनाए गए हैं। वीडियो में बलूच उग्रवादी पूर्ण विजय तक अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए सुने जा सकते हैं। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।