Construction of Bridge at Asura-Nisandra Ghat A Long-Awaited Relief for Local Residents बेहतर आवागमन के लिए कनकई नदी पर असुरा व निसन्दरा घाट के बीच पुल का निर्माण जरूरी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsConstruction of Bridge at Asura-Nisandra Ghat A Long-Awaited Relief for Local Residents

बेहतर आवागमन के लिए कनकई नदी पर असुरा व निसन्दरा घाट के बीच पुल का निर्माण जरूरी

बोले किशनगंज बेहतर आवागमन के लिए नदी पर असुरा वबेहतर आवागमन के लिए नदी पर असुरा वबेहतर आवागमन के लिए नदी पर असुरा वबेहतर आवागमन के लिए नदी पर असुरा व

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 19 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
बेहतर आवागमन के लिए कनकई नदी पर असुरा व  निसन्दरा घाट के बीच पुल का निर्माण जरूरी

बिशनपुर।निज संवाददाता प्रस्तुति नागेन्द्र सिंह कनकई नदी पर असुरा- निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की सख्त जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में असुरा निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की घोषणा किए जाने से इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीद जगी है । पुल निर्माण के स्थल को लेकर दो गुटों की अपनी अपनी राय है। कुछ लोगों की मांग है कि पुल का निर्माण मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित स्थल पर ही की जाए, कुछ लोगों की मांग है कि पुल का निर्माण विभाग के द्वारा चयनित स्थल पर हो। लोगों में हुए गतिरोध के बाद डीएम विशाल राज ने मौके पर पहुंच पुल निर्माण के स्थल का जायजा लिया और लोगों को उचित स्थल पर पुल निर्माण करवाने का भरोसा व आश्वासन दिया।

डीएम ने कहा कि पुल का निर्माण तय मानक के अनुरूप ही स्थल पर होगा ताकि पुल के निर्माण होने से अधिकतम लोग लाभान्वित हो सके। असुरा व निसन्दरा घाट के बीच में पुल नहीं होने से इस क्षेत्र के लोगो को काफी असुविधा होती है और इस क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है। असुरा- निसन्दरा घाट पर पुल नहीं होने से कोचाधामन , बहादुरगंज, टेढागाछ प्रखंड के लगभग एक दर्जन पंचायत के दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी साल के कुछ महीने चचरी पुल के सहारे तथा बरसात के समय नाव के सहारे आवागमन करने को विवश है । कोचाधामन- बहादुरगंज प्रखंड अंर्तगत असुरा निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की मांग की इस क्षेत्र के लोगों की दशकों से है। पुल निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगों के जीवन में काफी परिवर्तन आएगा। असुरा निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण होने से जिले के पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को बिशनपुर ,बहादुरगंज व जिला मुख्यालय जाने में काफी सहूलियत होगी। अभी इस क्षेत्र के लोगो को किशनगंज जिला मुख्यालय जाने के जाने के लिए कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है ।असुरा निसन्दरा घाट पर पुल बनने से यह पुल किशनगंज व अररिया जिला को जोड़ने का काम करेगा। पुल निर्माण होने से अररिया जिला के कलियागंज ,सोहंदर,क्षेत्र तथा टेढागाछ प्रखंड के बैगना,सहिया, गम्हरिया तथा बहादुरगंज प्रखंड के निसन्दरा, टंगटंगी, मुस्लडंगा, दुर्गापुर बनगामा, देवरी व कई अन्य गांव टोलों के लोगों को काफी लाभ होगा। असुरा निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण होने से लोगो के व्यापार में भी काफी निखार आएगा। व्यापारियों को अपने माल बेचने व खरीदने में सहूलियत होगी ,वही पुल निर्माण होने से दूरी कम हो जाएगी और लोगों को माल ढुलाई का खर्च भी कम होगा । वर्तमान समय मे चचरी व नाव ही आवागमन का मुख्य सहारा कनकई नदी पर पुल नहीं होने से कोचाधामन प्रखंड के मजकुरी, बहादुरगंज प्रखंड के निसन्दरा, दुर्गापुर बनगमा, बैगना व टेढागाछ प्रखंड के गांव टोलों सहित इस क्षेत्र के लोगों के आवागमन का मुख्य साधन चचरी का पुल ही है। इस क्षेत्र के लोगो की जिंदगी चचरी पुल के सहारे ही चल रही है। सूखा के समय जब नदी में पानी कम रहता है तो लोग चचरी पुल के सहारे आवागमन करते है,और जब नदी ने पानी काफी बढ़ जाता है तो नाव के सहारे इस क्षेत्र के लोग आवागमन को विवश रहते है। नाव पर सवारी के समय लोग अपनी जान हथेली पर ले कर चलते है । कई बार नाव असंतुलित भी होता है। पुल नहीं होने से मिनटों की दूरी घंटो में बदल जाती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। बरसात के समय अगर कोई व्यक्ति इस क्षेत्र के बीमार पड़ जाने तो उन्हें अस्पताल समय पर पहुंचना टेढ़ी खीर हो जाता है, समय से अस्पताल नही पहुंचने से कई लोगो की जान भी चली गई है। पुल नहीं होने से इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी असुविधा होती है । बोले जिम्मेदार बहादुरगंज प्रखंड का निसन्दरा व दुर्गापुर बनगामा पंचायत के लोगों को असुरा निसन्दरा घाट में पुल नही होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों को बिशनपुर,बहादुरगंज व किशनगंज जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। असुरा निसन्दरा घाट के बीच मे पुल निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी । डीएम ने लोगों को उचित स्थल पर पुल के निर्माण होने का आश्वासन दिया है। असुरा व निसन्दरा घाट के बीच में पुल के निर्माण होने से बहादुरगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के कई पंचायत के दर्जनों गांव टोलों के लोग मौलाना असरारुल हक काशमी पथ व जिला मुख्यालय,बहादुरगंज व किशनगंज से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा । इमरान आलम, जिप सदस्य प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित स्थल पर पुल के निर्माण होने से ही बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा। पुल निर्माण होने से बहादुरगंज प्रखंड के कई गांव टोलों के लोग सीधे तौर से बिशनपुर बाजार,जिला मुख्यालय व बहादुरगंज से जुड़ जाएगा। पुल निर्माण होने से लोगो को काफी सहूलियत होगी और स्थानीय बाजार में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बड़ी आबादी का जुड़ाव बिशनपुर बाजार व अन्य बाजारों से हो जाएगा। शादाब मोअज्जम, मुखिया प्रतिनिधि कैरीबीरपुर पंचायत इनकी भी सुनिए कनकई नदी पर पुल निर्माण की मांग इस क्षेत्र के लोगो की दशकों पुरानी है। पुल नही होने से नदी के पार के क्षेत्र के लोगो का जीवन काफी कष्टप्रद बना है। असुरा व निसन्दरा घाट के बीच मे पुल निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित होंगे, इस क्षेत्र के लोग बिशनपुर बाजार व जिला मुख्यालय से सीधे तौर से जुड़ जाएंगे। असुरा व निसन्दरा घाट के बीच पुल निर्माण को लेकर इस क्षेत्र के लोगो के द्वारा लगातार धरना व प्रदर्शन भी किया गया । बाबर अली, सरपंच प्रतिनिधि निसन्दरा पंचायत असुरा निसन्दरा घाट के बीच में पुल निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। । इस क्षेत्र के लोग चचरी पुल व नाव के सहारे अपने जान को खतरे में डाल कर करने को आवागमन करने को विवश है। निसन्दरा व असुरा घाट के बीच मे पुल निर्माण होने से काफी सुविधा होगी । लोगो की इस स्थल पर पुल निर्माण की मांग दशकों से रही है । मो नासिर आलम,मुखिया प्रतिनिधि निसन्दरा असुरा निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की मांग इस क्षेत्र के लोगों की दशकों से है । पुल नही होने से लोगो का जीवन काफी परेशानी भरा है। पुल निर्माण होने से यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा । असुरा व निसन्दरा घाट के बीच मे पुल निर्माण होने से नदी पार के लोगो को काफी लाभ होगा । लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मो नूर आजम, पूर्व मुखिया निसन्दरा असुरा निसन्दरा घाट पर पुल नही होने से इस क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी दिक्कत होती है। पुल नही होने से छात्रों को किशनगंज व अन्य जगहों पर जाने में काफी परेशानी होती है ।पुल निर्माण होने से इस क्षेत्र के छात्रों का भविष्य निखर जाएगा । असुरा व निसन्दरा के बीच पुल निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा । गुल मोहम्मद,पूर्व पंसस निसन्दरा पंचायत असुरा व निसन्दरा घाट के बीच में पुल होने से इस क्षेत्र के लोगो को बिशनपुर, बहादुरगंज व किशनगंज जाने में काफी सहूलियत होगी। पुल निर्माण होने से दूरी कम हो जाएगी। लोगो को काफी लाभ होगा ।पुल निर्माण होने से पश्चिमी क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा,लोगो की मांग है कि पुल का निर्माण असुरा व निसन्दरा घाट के बीच में ही किया जाए । अमीरुल हक, पैक्स अध्यक्ष निसन्दरा असुरा निसन्दरा घाट पर पुल बनने से इस क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत होगी। पुल नही होने से इस क्षेत्र के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो को किसी भी समान को लाने में काफी किराया देना पड़ता है ।पुल निर्माण होने से आवागमन सीधा हो जाएगा और लोगो को कम किराया देना होगा । मुनाजिर आलम, पंसस निसन्दरा पंचायत असुरा व निसन्दरा घाट के बीच पुल निर्माण की बाट इस क्षेत्र के लोग दशकों से जोह रहे थे। असुरा व निसन्दरा के बीच मे पुल निर्माण होने से जिला का पश्चिमी हिस्से के लोग जिला मुख्यालय से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे और बिशनपुर व आसपास के क्षेत्र का काफी विकास होगा ।असुरा व निसन्दरा के बीच पुल निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी । नईम अख्तर, वार्ड सदस्य निसन्दरा पंचायत असुरा निसन्दरा घाट पर पुल नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। असुरा निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी और लोगो को राहत मिलेगी । असुरा व निसन्दरा घाट के बीच मे पुल निर्माण होने से बैगना व अन्य पंचायत के लोगो को काफी लाभ होगा । पश्चिमी क्षेत्र के लोगो के जीवन मे परिवर्तन आएगा । एजाज हसन,पूर्व मुखिया बैगना असुरा व निसन्दरा घाट के बीच मे पुल के निर्माण होने से लोगो कों आवागमन करना काफी सुलभ हो जायेगा। पश्चिमी क्षेत्र के लोगो का जुड़ाव बिशनपुर व जिला मुख्यालय से सीधे तौर से हो जाएगा, पुल निर्माण की मांग इस क्षेत्र के लोगो की दशकों पुरानी है ।असुरा व निसन्दरा घाट के बीच में पुल निर्माण होने से पाश्चमी क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा । नौशाद आलम, सरपंच बैगना पंचायत असुरा निसन्दरा घाट के बीच मे पुल निर्माण होने से लोगो को काफी लाभ होगा। पश्चिमी क्षेत्र के लोगो को जिला मुख्यालय जाने में काफी सहूलियत होगी । निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की मांग इस क्षेत्र लोगो की काफी पुरानी है,पुल नही होने से इस क्षेत्र के लोगो को बिशनपुर, बहादुरगंज व जिला मुख्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । गिरजानंद मंडल, मुखिया ग्राम पंचायत दुर्गापुर असुरा व निसन्दरा के बीच मे पुल निर्माण होने से पाश्चमी क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा । असुरा निसन्दरा घाट में पुल नहीं होने से पश्चिमी क्षेत्र के लोगो को बिशनपुर आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । असुरा निसन्दरा घाट में पुल निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत होगी और आसपास के बाजार में व्यापार को काफी बढ़ावा मिलेगा । मुबारक हुसैन वार्ड सदस्य,दुर्गापुर पंचायत असुरा व निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने से क्षेत्र के लोगो मे ख़ुशी की लहर है। असुरा व निसन्दरा घाट के बीच पुल के निर्माण होने से जिले के पाश्चमी क्षेत्र के लोग सीधे तौर से जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे । असुरा निसन्दरा घाट में पुल नही होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुल नही होने से लोगो को कई किलोमीटर घूमकर बिशनपुर, बहादुरगंज व किशनगंज जाना पड़ता है । मारूफ आलम, ग्रामीण निसन्दरा पंचायत ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।