विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला की बैठक हुई संपन्न
रामगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में विहिप के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार और अन्य प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। संगठन विस्तार और...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला की जिला बैठक रविवार को परिषद जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों के बारें में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से विहिप के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार और प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख सह रामगढ़ जिला पालक प्रकाश रंजन उपस्थित थे। बैठक का शुभारंभ ऊं के उच्चारण और विजय महामंत्र के साथ किया गया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की की ओर से किये गये कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति का इस वर्ष लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में जाने वाले संख्या की जानकारी ली गई।
साथ ही संगठन विस्तार करने का निर्देश दिया गया। संगठन की ओर से चलाये जा रहे गतिविधियों को अधिक से अधिक स्थानों पर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रांत सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी कृति गौरव, विहिप जिला सह मंत्री तरुण वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अभय वर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल भागीरथ पोद्दार, जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दानिश पटेल, जिला सत्संग प्रमुख संतोष सिंह, विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष अमर कुशवाहा, रॉकी नायक सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।