jharkhand crime wife kills husband and dumped body in septic tank in palamu district झारखंड: पति की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाली लाश, 3 दिन बाद ऐसे खुली पत्नी की पोल, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand crime wife kills husband and dumped body in septic tank in palamu district

झारखंड: पति की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाली लाश, 3 दिन बाद ऐसे खुली पत्नी की पोल

झारखंड के पलामू जिले में गालीगलौच से तंग आकर एक महिला ने पति की हत्या कर उसकी लाश को सरकारी शौचालय की टंकी में छिपा दिया। कैसे खुली वारदात की पोल इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, पलामूSun, 18 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड: पति की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाली लाश, 3 दिन बाद ऐसे खुली पत्नी की पोल

झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना अंतर्गत केकरगढ़ पंचायत के गरिहरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आपसी विवाद से क्षुब्ध एक महिला ने पति की हत्या कर शव को सरकारी शौचालय की टंकी में छिपा दिया। घटना के तीन दिन बाद पत्नी के कबूलनामे से मामले का खुलासा हुआ। रविवार को 26 वर्षीय बुधन उरांव का शव शौचालय की टंगी से बरामद किया गया। आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दंपति का एक बच्चा भी है।

पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन के अनुसार, आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति बुधन उरांव अत्यधिक शराब पीता था। नशे में उसके साथ मारपीट करता था। शुक्रवार की रात भी नशे में मारपीट करने लगा। इससे नाराज पत्नी ने दांत से काटते हुए धक्का देकर गिरा दिया। फिर टांगी से काटकर बुधन की हत्या कर दी।

इसके बाद बगल में सरकारी शौचालय की सोख्तानुमा टंकी में शव छिपा दिया। तीन दिन तक जब लोगों ने बुधन को नहीं देखा तो पहले तो उसकी पत्नी ललिता से पूछताछ की। बार-बार पूछे जाने पर पत्नी के मुंह से सच्चाई निकल गई। गांव वालों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी से पूछताछ शुरू की। पांकी थाने की पुलिस टीम को पत्नी ने पूरी वारदात की कहानी बता दी।

इसके बाद पुलिस टीम ने पत्नी की निशानदेही पर लाश को टंकी से बाहर निकाला। बताया जाता है कि पीड़ित बुधन उरांव के गले में गहरे जख्म के निशान थे। पुलिस ने हत्या आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बुधन उरांव शराब का आदी था। वह नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान पत्नी ने झगड़े के दौरान उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने मौके से टांगी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में किसी और ने पत्नी ललिता देवी की मदद तो नहीं की। इस बारे में जांच पड़ताल जारी है। इलाके में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के बाद लाश को सेप्टिक टैंक (शौचायल की टंकी) में डालकर दफनाए जाने की घटना चर्चा का विषय बन गई है।

(हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित)