अररिया: विद्यालय का ताला तोड़ कर चावल व अन्य सामानों की चोरी
पलासी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी में अज्ञात चोरों ने 15 मई को विद्यालय का ताला तोड़कर ट्रंक में रखे 10-12 बैग चावल, पंखा और बाल्टी चुरा ली। घटना का पता 16 मई को चला, जब विद्यालय खुला।...

पलासी (ए.सं)। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी में अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर ट्रंक में रखे 10-12 बैग चावल व बगल के कक्षा से पंखा व बाल्टी चोरी कर ली। इस बाबत विद्यालय के एचएम कालिका शरण पाठक ने पलासी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 15 मई की बताई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि विगत 15 मई को अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर ट्रंक में रखे 10-12 बैग चावल व बगल के कक्षा से पंखा व बाल्टी चोरी कर ली है। चोरी का पता 16 मई को विद्यालय खुलने के बाद लगा।
इसकी सूचना ग्रामीणों को भी दी गयी। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।