दो तालाबों की पैमाइश पूरी जल्द होगी खुदाई
Barabanki News - बाराबंकी में, राजस्व टीम ने ब्लॉक मसौली के रहरामऊ में दो तालाबों की पैमाइश कर हदबंदी की। गर्मी में पशु पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने और जलस्तर बनाए रखने के लिए प्रधान ने यह कदम उठाया। इससे ग्रामीणों...

बाराबंकी। राजस्व टीम ने ब्लॉक मसौली के रहरामऊ में दो तालाबों की पैमाइश कर हदबंदी की। भीषण गर्मी के मद्देनजर पशु पक्षियों व जानवरों को पानी के लिए जोखिम न उठाना पड़े और ग्राम पंचायत का जलस्तर बना रहे इसके लिए ग्राम पंचायत रहरामऊ की प्रधान ने सरहानीय कदम उठाते हुए ग्राम के दो तालाबों की पैमाइश करवाई। जिससे ग्रामीणों को रोजगार के लिए गांव के बाहर भी नही जाना पड़ेगा। राजस्व लेखपाल राजेश कुमार तिवारी ने गाटा संख्या2473 के रकबा 7.52 एवं गाटा संख्या 2318 रकबा 2.50 गड़रिया पुरवा चौराहा का तालाब की पैमाइश कर हद बंदी कर दी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।