Khorthha Cricket Club Wins Inaugural Match at Jay Maa Kalika Rural Canvas Cricket Tournament मेजबान खोरठा ने जीता उद्घाटन मैच, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsKhorthha Cricket Club Wins Inaugural Match at Jay Maa Kalika Rural Canvas Cricket Tournament

मेजबान खोरठा ने जीता उद्घाटन मैच

Gorakhpur News - जैतपुर के खोरठा में जय मां कालिका ग्रामीण कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मेजबान खोरठा क्रिकेट क्लब ने रामपुर क्रिकेट क्लब को 5 रनों से हराया। खोरठा ने 42 रन बनाए जबकि रामपुर केवल 37 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 19 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
मेजबान खोरठा ने जीता उद्घाटन मैच

जैतपुर,हिदुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा खोरठा में शुरू हुए जय मां कालिका ग्रामीण कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को मेजबान खोरठा क्रिकेट क्लब ने उद्घाटन मैच जीत लिया। मेजबान टीम ने रामपुर क्रिकेट क्लब को पांच रनों से मुकाबला जीत लिया। मुकाबले में रामपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। मेजबान खोरठा की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 42 रनों का लक्ष्य रामपुर को दिया गया। पीछा करने उतरी रामपुर क्रिकेट क्लब अपने सभी विकेट खोकर मात्र 37 रन ही बना पाई, जिससे खोरठा टीम पांच रन से मुकाबला जीत लिया।मैच

में ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण गोपी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि ऋषिकेश जायसवाल ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान आयोजक अनूप गौड़, छोटू साहनी, अभय गौड़, गोलू निषाद, रंजीत निषाद, किशन गौड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।