झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में समिति का गठन
गोड्डा में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में होमगार्ड जवानों ने अवैध राशि लेकर ड्यूटी वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाया। कई जवानों को लंबे समय से ड्यूटी नहीं मिली है, जबकि कुछ को लगातार...

गोड्डा। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई गोड्डा की बैठक रविवार को अग्रसेन भवन गोड्डा में हुई । बैठक की अध्यक्षता महिकांत पासवान एवं संचालन प्रदेश संरक्षक मनोज कुशवाहा ने किया । बैठक के दौरान होमगार्ड जवानों ने कहा कि जिला समादेष्टा कार्यालय के द्वारा होमगार्ड जवानों का कर्तव्य वितरण रोस्टर के अनुसार ना कर मनमाने तरीके से अवैध राशि लेकर किया जाता है । कुछ होमगार्ड जवानों ने कहा कि उन्हें 1 वर्ष से भी ज्यादा समय से ड्यूटी नहीं मिला है जबकि कई ऐसे होमगार्ड जवान हैं जिन्हें लगातार ड्यूटी में बना कर रखा गया है। प्रदेश संरक्षक मनोज कुशवाहा ने कहा कि जिला कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है ।
जिला समाधिस्ता को सूचना देने के बावजूद होमगार्ड जवानों के ड्यूटी वितरण में हो रहे अनियमितता पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है इससे स्पष्ट है कि इस गड़बड़ी में जिला समादेष्टा की भी भूमिका है। गोड्डा जिला के होमगार्ड जवान धनलाल शाह ने कहा कि गोंडा जिला में होमगार्ड जवानों के कर्तव्य वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है कई ऐसे होमगार्ड जवान है जिन्हें एक ही स्थान पर लंबे समय से ड्यूटी में प्रतिनियुक्त रखा गया है। जबकि मैं गार्ड प्रभारी हूं, इसके बावजूद मुझे ड्यूटी से हटा दिया गया और जिला समादेष्टा के द्वारा मुझे डांट फटकार करते हुए कहा गया कि अगर इस मामले की जानकारी होमगार्ड मुख्यालय को दिए तो तुम्हें विभाग से मैं बर्खास्त करवा दूंगा । महिला होमगार्ड जवान पिंकी कुमारी ने कहा कि तकनीकी रूप से दक्ष होने के बावजूद उन्हें तकनीकी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त ना कर आवास ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किया जाता है । होमगार्ड जवानों ने आरोप लगाया कि कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान इम्तियाज आलम विजय सिंह के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और ड्यूटी दिलवाने के नाम पर अवैध राशि की मांग की जाती है । इन सारी बातों को सुनने के बाद झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने कहा कि जिला कार्यालय में बड़े पैमाने पर जो यह गड़बड़ी हो रही है इस मामले से होमगार्ड डीजी महोदय को अवगत कराया जाएगा । साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो दिनांक 15 जून से 22 जून तक होमगार्ड के जवान अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे । इसके बावजूद भी अगर होमगार्ड जवानों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो 30 जून को एक दिवसीय धरना गोड्डा में किया जाएगा । आज की बैठक के दौरान प्रदेश संरक्षक मनोज कुशवाहा ने 11 सदस्य समिति का गठन किया है । जिसमें सद्दाम हुसैन ,बिजय ठाकुर,बिक्रम पंडित,पवन कुमार साह, अभिषेक आनंद,अमर महतो,धनलाल साह,महिकान्त पासवान, रंजीत रजक, पिंकी कुमारी, जूली कुमारी को सर्वसम्मति से गृहरक्षकों द्वारा चुना गया।नयी तदर्थ कमेटी तत्काल प्रभाव से काम करेंगी। बैठक में धनलाल साह विजय ठाकुर , मोहम्मद सद्दाम हुसैन, सुबोध कुमार मंडल, सिकंदर यादव, पिंकी कुमारी जुली कुमारी, विक्रम पंडित, पवन कुमार साव, अभिषेक आनंद, अमर महतो, रंजीत कुमार रजक, अभिषेक आनंद, सिकन्दर यादव, गणेश प्रसाद साह, कुंदन यादव,संजय राम,अमर महतो, जगदीश महतो, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।