Fraudster Transfers 1 41 Lakh from Woman s Bank Account Using Digital Wallet डिजिटल वॉलेट बनाकर खाते से 1.41 लाख उड़ाए, केस दर्ज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFraudster Transfers 1 41 Lakh from Woman s Bank Account Using Digital Wallet

डिजिटल वॉलेट बनाकर खाते से 1.41 लाख उड़ाए, केस दर्ज

Gorakhpur News - गुलरिहा में एक महिला के बैंक खाते से जालसाज ने डिजिटल वॉलेट बनाकर 1 लाख 41 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। महिला को जब पैसे निकालने का प्रयास किया, तो उसके खाते में केवल 77 रुपए बचे थे। महिला ने बैंक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 19 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
डिजिटल वॉलेट बनाकर खाते से 1.41 लाख उड़ाए, केस दर्ज

गुलरिहा, हिंदुस्तान संवाद। राप्तीनगर स्थित केनरा बैंक के एक खाते का डिजिटल वॉलेट बनाकर जालसाज ने एक महिला के खाते से 1 लाख 41 हजार रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। महिला रुपए निकालने गई तो खाते में सिर्फ 77 रुपए मिले। महिला का आरोप है कि बैंक से रुपए निकलने का कोई संदेश नहीं मिला। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के सेमरा नंबर एक निवासी सीमा सिंह का राप्तीनगर स्थित केनरा बैंक में चालू खाता है। 11 मई को अज्ञात ने बैंक की लापरवाही का फायदा उठाते हुए महिला के खाते का डिजिटल वॉलेट बनाकर इंडियन ओवरसीज बैंक के एक खाता होल्डर सूरत राम के यूपीआई में पैसे भेज दिया।

खाते से रुपए निकलने पर बैंक द्वारा कोई मैसेज भी नहीं आया। रुपए की जरूरत पर महिला बैंक पहुंची तो उसके खाते में 77 रुपए ही बचे थे। हेल्पलाइन नंबर पर बात करने पर जालसाजी की जानकारी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।