Inauguration of Nine Kundiya Gayatri and Lakshmi Narayan Mahayagnas in Ballia with Enthusiastic Processions गायत्री और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकली कलशयात्रा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsInauguration of Nine Kundiya Gayatri and Lakshmi Narayan Mahayagnas in Ballia with Enthusiastic Processions

गायत्री और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकली कलशयात्रा

Balia News - बलिया के दो गांवों में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने भक्ति भजनों पर थिरकते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचे। यज्ञ में मंत्रोच्चार के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 18 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
गायत्री और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकली कलशयात्रा

बलिया, संवाददाता। जिले के अलग-अलग दो गांवों में आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति भजनों पर थिरकते और जयकारा लगाते निर्धारित स्थलों पर पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा और पुन: भक्ति में मगन यज्ञ स्थल पहुंचे। इससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। बिल्थरारोड हिसं के अनुसार तहसील क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में आयोजित नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा रविवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गांव के शिव मंदिर से निकली यात्रा रामपुर व असढ़िया गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई योगीवीर बाबा के मंदिर पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां आरती, शांतिपाठ व प्रसाद वितरण किया गया।

शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि रवींद्र शास्त्री ने कहा कि सभी मंत्रों का महामंत्र गायत्री मंत्र है। इसके जाप से मन व मस्तिष्क शांत हो जाता है। हृदय मजबूत होने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम संयोजक राम अशीष ने बताया कि 19 मई की शाम दीप महायज्ञ तथा 21 मई को पूर्णाहुति होगी। इस मौके पर प्रधान राम प्रसाद, रमेश चंद, रामप्रभान, श्याम सिंह, उमेश, राजेंद्र आदि थे। सिकंदरपुर हिसं के अनुसार क्षेत्र के चकबहाउद्दीन गांव स्थित (सिहकु बाबा स्थान) पर आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश यात्रा रविवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुआ। श्रद्धालु यज्ञ मंडप से कलश लेकर वनसती माता मंदिर पर पहुंचे। यहां यज्ञाचार्य रंजीत परासर और अन्य 11 सहयोगी आचार्यों ने वैदिक विधि से पूजन कराया और यजमानों ने कलश में जल भरा और पुन: यज्ञ स्थल पहुचे। कलश यात्रा में शामिल आस्थावानों के जयश्रीराम सहित अन्य देवी देवताओं के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ 26 मई तक चलेगा। प्रतिदिन शाम छह से साढ़े नौ बजे तक प्रवचन होगा। अयोध्या से पधारे शक्ति सम्राट महाराज छह से सात बजे तक प्रवचन करेंगे तथा काशी से पधारे आदिशक्ति तिवारी महाराज सात बजे से रात साढ़े नौ बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।