बोले आगरा: जाम से मुक्ति से ही जगनेर का बाजार होगा गुलजार
Agra News - जगनेर कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ ट्रैफिक जाम, बिजली और पेयजल संकट, तथा सफाई की कमी गंभीर मुद्दे हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से सुरक्षा और सफाई...

जगनेर कस्बे का मुख्य बाजार कई समस्याओं से घिरा है। स्थानीय दुकानदार यहां हर समय लगने वाले जाम से परेशान हैं। उनका कहना है कि दुकानों के आगे ठेल वाले व ऑटो वाले खड़े रहते हैं। इससे दुकानदारी प्रभावित होती है। गर्मी में बिजली और पेयजल समस्या भी गंभीर हो चली है। व्यापारियों ने सुरक्षा की भी दरकार की। कहा कि पर्याप्त संख्या में कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जगनेर कस्बा राजस्थान के काफी नजदीक है। इसलिए यहां के बाजार में राजस्थान के गांवों से भी लोग पहुंचते हैं। खेरागढ़ तहसील के कई गांव इससे जुड़े हुए हैं।
हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यह बाजार इन दिनों समस्याओं से घिरा है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में शनिवार को जगनेर के दुकानदारों ने समस्याओं पर बेबाकी से चर्चा की। बाजार में सफाई, नाली चोक होने की समस्या बतायी। दुकानदारों ने कहा कि ठेल वाले उनकी दुकानों को घेर लेते हैं। बाजार में ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो ग्राहकों को दुकान दिखती तक नहीं है। सिंगल रोड होने के कारण यहां जाम की समस्या गंभीर हो गयी है। संवाद में स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण अधिक दिक्कत है। आए-दिन जाम लगा रहता है। इस कारण ग्राहक बाजार में आने से कतरता है। इसका सीधा असर दुकानदारी पर पड़ता है। व्यापारियों ने बताया कि चुंगी नंबर एक ,रूपवास रोड व तांतपुर रोड पर भीषण जाम लगा रहता है। इसका कारण ठेले वाले हैं। नगर पंचायत को चाहिए कि ठेल वालों को कहीं और शिफ्ट करें ताकि बाजार में उनकी दुकानें दूर से दिख सकें। उनके कारोबार में तरक्की हो। बता दें कि जगनेर बाजार काफी पुराना है। आस-पास के सैकड़ों से अधिक गांव इससे जुड़े हुए हैं। मार्केट में चार सौ से अधिक दुकानें हैं। खान-पान, ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल सामान, मोबाइल रिपेयरिंग, टीवी रिपेयरिंग, जूते, पायल, परचून व कपड़ों की दुकानें हैं। लेकिन बाजार तरक्की नहीं कर पा रहा है। व्यापारियों के मुताबिक मार्केट में बिजली की गंभीर समस्या है। गर्मी में बिजली का संकट बढ़ गया है। अधिकतर शाम के समय बिजली गुल होती है। जबकि यही समय दुकानदारी का होता है। सिर्फ बिजली कटौती ही नहीं बल्कि मार्केट में विद्युत तार दुकानों के आगे काफी नीचे तक लटक रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा मार्केट में लटके तारों को व्यवस्थित न किए जाने से अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। मार्केट के व्यापारियों ने सुरक्षा की भी मांग की। कहा कि बाजार में ग्राम पंचायत की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। देर शाम पुलिस का गश्त बढ़ना चाहिए। इससे आपराधिक वारदातों पर अंकुश लग सकेगा। संवाद में बाजार में सफाई की समस्या का मामला भी उठा। कहा गया कि सफाई कर्मचारी मार्केट में झांकते तक नहीं है। मार्केट में गंदगी के ढेर लगे होने के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। दुकानदारों ने एक स्वर से बाजार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात उठाई। कहा कि बाजार में सफाई होगी तो यहां व्यापार बढ़ेगा। बाजार में रात को स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं। दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ती हैं। अगर स्ट्रीट लाइटें जलेंगी तो दुकानदार अपनी दुकानों को अधिक देर तक खोल सकते हैं।
दुकानदारों का दर्द
1. मार्केट में अव्यवस्थाएं हावी हैं। कई समस्याओं से व्यापारी व ग्राहक जूझ रहे हैं। मार्केट में स्थानीय प्रशासन की एक भी सुविधा नहीं मिल रही है। दुकानदारी प्रभावित हो रही है। -जितेंद्र सोन
2. जगनेर मार्केट में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की है।इससे यहां के दुकानदार परेशान हैं। इस समस्या के हल के लिए पुलिस-प्रशासन को आगे आना होगा। -रजनेश प्रजापति
3. मार्केट में पार्किंग की भी काफी दिक्कत है। व्यापारियों के साथ बाहर से आने वाले ग्राहकों को भी अपने वाहन को पार्क करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस कारण यहां जाम लगता है। -जाकिर हुसैन
4. आगरा-जगनेर रोड पर शाम होते ही जाम की स्थिति बन जाती है। यही समय दुकानदारी का होता है। सरकार को व्यापारियों व ग्राहकों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए। -प्रहलाद उपाध्याय
5. मार्केट में कई समस्या हैं। सबसे बड़ी जाम की समस्या बनी हुई है। इसके कारण ग्राहक भी मार्केट तक नहीं पहुंच पाते हैं। यहां बाजार के पास बड़े वाहनों की पार्किंग होनी चाहिए। -मुकेश वर्मा
6. जगनेर का बाजार काफी पुराना है। आगरा जगनेर रोड पर ट्रैफिक बढ़ गया है जो कि दुकानदारों को मुसीबत बन गया है जाम के झाम से जल्द से जल्द मुक्ति मिलनी चाहिए। -नारसिंह सोन
7. सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई न किए जाने के कारण दुकानों के आगे गंदगी पड़ी हुई है। नालिया चोक होने से गंदा पानी भी दुकानों के आगे भरा रहता है। सब परेशान होते हैं। -बिजेंद्र
8. व्यापारियों को प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिलती है। पेयजल की व्यवस्था भी दुकानदार अपने खर्चे से कर रहे हैं। हम व्यापारियों को प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा है। -त्रिलोकी माहौर -सत्यप्रकाश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।