बच्ची को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ी, मौत
Mainpuri News - कुरावली। कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाई गई महिला की गलत उपचार से मौत हो गई।

कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाई गई महिला की गलत उपचार से मौत हो गई। महिला ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे डिलीवरी के बाद महिला की मौत हुई। मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल का स्टाफ भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अस्पताल संचालक के खिलाफ कुरावली पुलिस को तहरीर दी गई है। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला देसी निवासी शिवमंगल सिंह पुत्र बृजराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 13 मई की सुबह 11 बजे उसने अपनी पत्नी राजवती को डिलीवरी के लिए कुरावली के घिरोर रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां भर्ती के दौरान उससे 15 हजार रुपये डिलीवरी के और 5 हजार रुपये खून चढ़ाने के जमा करवाए गए।
शाम को सात बजे के करीब पत्नी का ऑपरेशन किया गया जिससे एक बालिका पैदा हुई। लेकिन पत्नी का ऑपरेशन होने के बाद उसे सांस लेने में परेशानी शुरू हो गई। इस संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों और डा. अनिल सिंह से कहा गया तो उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। उसे ऑक्सीजन भी नहीं लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।