Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCyclist Injured in Collision with Dumper in Kundari Village
डंपर में फंस कर साइकिल समेत घिसटा युवक, घायल
Kausambi News - सरायअकिल थाने के कुंडारी गांव में रविवार को रावेंद्र कुमार नामक युवक साइकिल से तिल्हापुर मोड़ बाजार जा रहा था, जब डंपर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में रावेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 18 May 2025 10:22 PM

सरायअकिल थाने के कुंडारी गांव निवासी रामलौटन के मुताबिक रविवार दोपहर उसका बेटा रावेंद्र कुमार साइकिल से तिल्हापुर मोड़ बाजार समान खरीदने गया था। लौटने के दौरान कोटिया गांव पीछे से आ रही डंपर उसकी साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में रावेंद्र साइकिल समेत डंपर में फंस कर घिसटने लगा। इससे उसको कई जगह चोटें आई है। डंपर रुकते ही स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर आई पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।