Lack of Development in Remote Villages of Koderma No Electricity or Roads मरकच्चो का एक गांव, जहां मोबाइल चार्ज करने पांच किमी दूर जाते हैं लोग, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsLack of Development in Remote Villages of Koderma No Electricity or Roads

मरकच्चो का एक गांव, जहां मोबाइल चार्ज करने पांच किमी दूर जाते हैं लोग

परेशानी मरकच्चो का एक गांव, जहां मोबाइल चार्ज करने पांच किमी दूर जाते हैं लोग मरकच्चो का एक गांव, जहां मोबाइल चार्ज करने पांच किमी दूर जाते हैं लोग मर

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 19 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
मरकच्चो का एक गांव, जहां मोबाइल चार्ज करने पांच किमी दूर जाते हैं लोग

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के कई गांव आज भी विकास से कोसों दूर हैं। कुछ गांव तो ऐसे हैं, जहां आज भी लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए पांच किमी दूर जाना पड़ता है। यहां आजतक बिजली नहीं पहुंची है। मरकच्चो प्रखंड के सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत में भौरीयाही एक ऐसा गांव है जहां आजादी के इतने साल साल बीत जाने के बाद भी विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखती है। आलम यह है कि आजतक इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है। इसके अलावा सड़क भी इस गांव तक नहीं गई है। कहा जा सकता है कि यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से आजतक वंचित हैं।

आलम यह की यहां के लोगों को अगर मोबाइल भी चार्ज करना हो तो उन्हें पांच किलोमीटर का सफर तय कर दूसरे गांव में जाना पड़ता है। भौरियाही टोला घटने जंगल और पहाड़ों के बीच में बसा है। उक्त टोला में आदिवासी समाज के लगभग सौ लोग रहते हैं। सरकार ने इस टोला में बिजली पहुंचाने के नाम पर केवल खंभे लगाकर कई साल से छोड़ दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी यहां के बच्चों की पढ़ाई में होती है। मोबाइल नेटवर्क भी काफी कम आता है। इससे लोगों को एक- दूसरे से संपर्क करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण विनोद का कहना है कि जब से यहां जन्म हुआ है, बिजली देखे ही नहीं हैं। जगजीवन बताते हैं कि इस टोला में समस्या ही समस्या है। उगांव मे पंहुचने के लिए सड़क तक नहीं है। अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे चारपाई में उठाकर इलाज के लिए ले जाया जाता है। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, आवेदन भी दिए पर कुछ नहीं हुआ। सिर्फ आश्वासन मिल रहा है कि जल्द सड़क बनेगी और जल्द बिजली आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।