कंप्यूटर और कॉमर्स का संयोजन बना आर्थिक विकास का इंजन: डॉ. इरम
Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में बीकॉम कंप्यूटर के छात्रों के लिए एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रोफेसर डॉ. इरम नईम ने कंप्यूटर और कॉमर्स की प्रासंगिकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि...

शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में बीकॉम कंप्यूटर के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोफेसर डॉ. इरम नईम ने ‘कंप्यूटर और कॉमर्स की आज की प्रासंगिकता विषय पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज का व्यापार पूरी तरह तकनीक आधारित होता जा रहा है। कंप्यूटर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से खाता-बही, ऑर्डर प्रबंधन, बैंकिंग लेनदेन, ग्राहक विश्लेषण, लागत नियंत्रण और व्यापारिक निर्णय लेने की प्रक्रिया अत्यधिक सरल और सटीक हो गई है। ई-कॉमर्स और एम-कॉमर्स जैसे माध्यमों ने खरीदारी की संस्कृति को नया रूप दिया है।
डॉ. इरम ने यह भी कहा कि तकनीकी विकास के साथ कुछ नई चुनौतियां भी सामने आई हैं, जैसे डाटा प्राइवेसी का संकट, साइबर अपराध, तकनीकी धोखाधड़ी और सामान्य नागरिकों की जागरूकता की कमी। उन्होंने इस दिशा में व्यापक जनजागरूकता और साइबर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। बीकॉम कंप्यूटर की प्रभारी डॉ. बृजलाली ने अतिथि का परिचय कराया और अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवेंद्र सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रूपक श्रीवास्तव ने किया। आयोजन में अपूर्वा सक्सेना, अंतरा अग्रवाल, निश्चय शुक्ला, देव सिंह कुशवाहा व यशपाल कश्यप का विशेष सहयोग रहा। व्याख्यान में सौ से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।