Upgrading to 250 kV Transformers to Improve Electricity Supply in Town 100 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUpgrading to 250 kV Transformers to Improve Electricity Supply in Town

100 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू

Bulandsehar News - विद्युत विभाग ने कस्बे में 100 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया है। इससे बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी और उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। नए ट्रांसफार्मर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
100 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू

विद्युत विभाग द्वारा कस्बे में 100 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू हो गया है। इससे बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी और उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी। जई वीके राणा ने बताया कई स्थानों पर ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्म की क्षमता को बढ़ाकर नए ट्रांसफॉर्म रखे जा रहे हैं। गर्मी में ओवरलोड के चलते आए दिन ट्रांसफॉर्म फूकने की समस्या बनी रहती थी। इसीलिए 250 केवी के 6 और 100 केवी के तीन ट्रांसफॉर्म नगर के विभिन्न इलाकों में लगाने पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद 21 नए ट्रांसफॉर्म और लगाए जाएंगे।

जई वीके राणा ने बताया 100 केवी ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होती है। जिससे लोड बढ़ने पर ओवरलोडिंग की समस्या आती है। 250 केवी ट्रांसफार्मर की क्षमता अधिक होती है, जिससे लोड के बढ़ने पर भी ट्रांसफार्मर के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ता। 250 केवी के ट्रांसफॉर्म लगने से विभिन्न क्षेत्रों में बिजल आपूर्ति में सुधार होगा। लोगों को बिजली कटौती से राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।