4-Day Rally Organized by Railway Scouts and Guides in Katihar to Foster Leadership and Discipline स्काउट एंड गाइड का कैंप फायर समारोह का आयोजन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar News4-Day Rally Organized by Railway Scouts and Guides in Katihar to Foster Leadership and Discipline

स्काउट एंड गाइड का कैंप फायर समारोह का आयोजन

स्काउट एंड गाइड का कैंप फायर समारोह का आयोजन स्काउट एंड गाइड का कैंप फायर समारोह का आयोजन स्काउट एंड गाइड का कैंप फायर समारोह का आयोजन स्काउट एंड गाइड

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 19 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
स्काउट एंड गाइड का कैंप फायर समारोह का आयोजन

कटिहार। कटिहार प्रवर रेलवे संस्थान परिसर में रेलवे स्काउट एंड गाइड संगठन द्वारा युवाओं में नेतृत्व सेवा और अनुशासन की भावना विकसित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय रैली का आयोजन किया गया है। 18 मई को कैंप फायर समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सह जिला अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सह उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम सह जिला आयुक्त कुमार जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्काउट, गाइड, कब - बुलबुल, रोवर एवं रेंजर प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

दर्शकों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से आनंद उठाया। रैली के लिए 8 टेंट लगाए गए हैं। जिसमें 120 प्रतिभागी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। रैली का समापन 19 मई को होगा। जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, उप जिला आयुक्त आलोक कुमार, सचिव सामत पावल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अभिषेक कुमार, ग्रुप लीडर जयप्रकाश सिंह ,जिला समन्वयक रोहित कुमार प्रसाद आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।