बाबा फ़क़ीर शाह का 36 वां सालाना उर्स संपन्न
Bulandsehar News - प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत बाबा फ़क़ीर मौहम्मद शाह चिश्ती का तीन दिवसीय उर्स क़ुल शरीफ़ संपन्न हुआ। गद्दीनशीन मौहम्मद बाबुद्दीन ने अम्न और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उर्स की शुरुआत चादर के जुलूस से हुई...

प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत बाबा फ़क़ीर मौहम्मद शाह चिश्ती क़ादरी, साबरी, जहांगीरी अबुल उलाई रहम तुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय वार्षिक उर्स क़ुल शरीफ़ की रस्म के साथ संपन्न हुआ। गद्दीनशीन मौहम्मद बाबुद्दीन फ़क़ीर मौहम्मदी ने देश और दुनिया के अम्नो अमान व खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की। उर्स का आग़ाज़ गुरूवार को मौहम्मद फ़ैज़ान के घर से चादर के जुलूस से हुआ जो दरगाह शरीफ़ पहुंचा। अक़ीदतमंदों ने बाबा के मज़ार मुबारक पर चादरें पेश कर गुल पोशी की। रात्रि में मीलाद शरीफ़ और कव्वाली की महफिल आयोजित की गई, जिसमें इरफ़ान मक़सूद क़व्वाल असोड़ा तथा लईक़ ताज क़व्वाल ने सूफियाना कलाम से रंग जमा दिया।
शुक्रवार को बाबा फ़क़ीर मौहम्मद शाह रहम तुल्लाह अलैह के मज़ार पर चादरें पेश कर अक़ीदत का इज़हार किया गया। रात्रि में मौहल्ला छाँसिया वाड़ा में मीलाद और क़व्वाली की मेहफिल हुई । शनिवार को चौला रोड पर दरगाह चौखण्टी शरीफ़ पर कुल शरीफ़ की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।