देसी कट्टा लहराने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
पचपैका गांव में एक विवाद सुलह कराने के दौरान तीन युवकों को कट्टा लहराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में अभिषेक कुमार, गोलू कुमार और प्रिंस कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें...

उजियारपु। थाना क्षेत्र के पचपैका गांव में एक विवाद के सुलह कराने के लिए आयोजित पंचायती में कट्टा लहराने के आरोप में तीन युवक को पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों का पहचान विद्यापतिनगर गांव निवासी अवधेश गिरि का पुत्र अभिषेक कुमार, पंकज गिरि का पुत्र गोलू कुमार व वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी पीरापुर हाल्ट निवासी शंकर गोस्वामी का पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार असरोपियो को पुलिस ने रविवार को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्याययिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पचपैका गांव में किसी विवाद को सुलझाने के लिए विद्यापतिनगर से लोग पहुंचे थे।
इसी बीच बातचीत के दौरान आवेश में आकर एक युवक ने पिस्टल लहराकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच सूचना पर गांव में गश्त लगा रही 112 पुलिस टीम को मिली। इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।