Three Youths Arrested for Brandishing Gun in Panchayat Dispute Resolution in Pachpaika Village देसी कट्टा लहराने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThree Youths Arrested for Brandishing Gun in Panchayat Dispute Resolution in Pachpaika Village

देसी कट्टा लहराने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

पचपैका गांव में एक विवाद सुलह कराने के दौरान तीन युवकों को कट्टा लहराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में अभिषेक कुमार, गोलू कुमार और प्रिंस कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 19 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
देसी कट्टा लहराने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

उजियारपु। थाना क्षेत्र के पचपैका गांव में एक विवाद के सुलह कराने के लिए आयोजित पंचायती में कट्टा लहराने के आरोप में तीन युवक को पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों का पहचान विद्यापतिनगर गांव निवासी अवधेश गिरि का पुत्र अभिषेक कुमार, पंकज गिरि का पुत्र गोलू कुमार व वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी पीरापुर हाल्ट निवासी शंकर गोस्वामी का पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार असरोपियो को पुलिस ने रविवार को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्याययिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पचपैका गांव में किसी विवाद को सुलझाने के लिए विद्यापतिनगर से लोग पहुंचे थे।

इसी बीच बातचीत के दौरान आवेश में आकर एक युवक ने पिस्टल लहराकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच सूचना पर गांव में गश्त लगा रही 112 पुलिस टीम को मिली। इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को दबोच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।