Severe Storm Causes Power Outages and Fallen Trees in Koderma तेज आंधी बारिश से कई पेड़ हुए धराशायी, घंटों रही बिजली गुल, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSevere Storm Causes Power Outages and Fallen Trees in Koderma

तेज आंधी बारिश से कई पेड़ हुए धराशायी, घंटों रही बिजली गुल

कोडरमा में रविवार को तेज आंधी और बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए और बिजली के पोल टूट गए। इससे झुमरी तिलैया और कोडरमा में घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि तकनीकी खराबी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 19 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी बारिश से कई पेड़ हुए धराशायी, घंटों रही बिजली गुल

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा में रविवार की दोपहर हुई तेज आंधी बारिश में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए व कई बिजली पोल व तार टूट गये। बिजली तार के टूटने से झुमरी तिलैया शहर व कोडरमा में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। झुमरी तिलैया-कोडरमा रांची-पटना मुख्य मार्ग में सड़क किनारे कई पेड़ 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में गिर गया। कोडरमा में करीब 11 जगहों पर बिजली तार गिरने की सूचना है। इसमें चाराडीह, लक्खीबागी-लोचनपुर, दूधीमाटी के पास, कोडरमा बिजली ऑफिर गेट के पास, ननगरखारा, जलवाबाद, इंदरवाटांड, डेबुआडीह, लोकाई तालाब के पास, लोचनपुर आदि शामिल हैं। वहीं झुमरी तिलैया पावर सब स्टेशन में केटीपीएस से आने वाली 33 हजार वोल्ट के तार में तकनीकी खराब के कारण पूरे शहर में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।

इस संबंध में झुमरी तिलैया बिजली विभाग के एसडीओ गजेंद्र टोप्पो ने बताया कि केटीपीएस के 33 हजार वोल्ट के तार को ठीक कराने के लिए हाइड्रा मंगाया जा रहा है, शीघ्र हीं लाईन दुरुस्त कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।