टीपीसी ने चिपकाया पोस्टर
नक्सली संगठन टीएसपीसी ने कुंदा में केंदू पत्ता ठेकेदारों को तीसरे दिन लगातार पर्चा चिपका कर कड़ी चेतावनी दी है। संगठन ने कहा है कि माओवाद के नाम पर लेवी वसूलने वाले दलालों को बख्शा नहीं जाएगा और बीड़ी...

कुंदा, प्रतिनिधि। नक्सली संगठन टीएसपीसी ने अपनी सक्रियता दर्ज करते हुए लगातार तीसरे दिन पर्चा चिपका कर केंदू पत्ता ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी है। पर्चा कुन्दा से हरुल जानेवाली मुख्य मार्ग पर पेड़ में चिपकाया गया है। परचा में संगठन ने कहा है कि माओवाद के नाम पर लेवी वसूलने वाले दलालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही संगठन ने बीड़ी पत्ता मजदूरों को उचित मजदूरी भुगतान करने की मांग की है। नक्सलियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कुंदा में बीड़ी पत्ता की तुड़ाई शुरू होने के साथ ही नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली की कवायद शुरू कर देते हैं।
इसलिए इस बार दलालों को कड़ी चेतावनी दी गई है। नक्सली संगठन ने बीड़ी पत्ता मजदूरों को मदद करने के नाम पर ठेकेदारों को कई मांगें पूरी करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।