Police Clash with Villagers in Shahpur Firozpur Allegations of Assault and Gunfire अम्बेडकरनगर-आरोपियों को पकड़ने आई गैर जनपद की पुलिस ने मारपीट की, गोली चलाने का आरोप, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Clash with Villagers in Shahpur Firozpur Allegations of Assault and Gunfire

अम्बेडकरनगर-आरोपियों को पकड़ने आई गैर जनपद की पुलिस ने मारपीट की, गोली चलाने का आरोप

Ambedkar-nagar News - जलालपुर के शाहपुर फिरोजपुर गांव में पुलिस पर ग्रामीणों ने मारपीट और गोली चलाने का आरोप लगाया। चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में छापा मारा। हंगामे में दो महिलाएं घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 18 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-आरोपियों को पकड़ने आई गैर जनपद की पुलिस ने मारपीट की, गोली चलाने का आरोप

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव में रविवार को गैर जनपद से आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस पर मारपीट व गोली चलाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करने का प्रयास किया, परंतु परिजन व ग्रामीण पकड़े गए आरोपी को वापस लाने की जिद पर अड़े रहे। इस बीच दो महिला के घायल होने की बात भी सामने आई। अयोध्या जनपद के तारुन थाना से चोरी के आरोप में शाहपुर फिरोजपुर गांव निवासी सुक्खू व रोशन को पकड़ने के लिए पुलिस गांव में पहुंची तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे।

आई टीम ने किसी तरह से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और साथ लेकर निकल गई, जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया। आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों की पिटाई कर दी थी, जिससे एक महिला सुखमणि के सिर से खून बहने लगा, जबकि बगल में लीला बेहोश हो गयी। हंगामे की सूचना पर जलालपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया। चोरी के आरोपी सुक्खू की पुत्री प्रीती की रविवार को शादी थी, जिसका हवाला देकर ग्रामीण सुक्खू और रोशन को छोड़ने की जिद पर अड़े रहे। घटना स्थल पर वहा के लोगों ने एक सिपाही का नाम लेकर आरोप लगाया कि सिपाही ने महिला को गोली मार दी और वह घायल हो गई है, लेकिन बाद में पता चला कि उसे चोट आयी है। किसी प्रकार की कोई गोली नहीं चली है। जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। उन्होंने बताया कि अयोध्या जनपद से आई पुलिस टीम आरोपी को पकड़ कर अपने साथ ले गई है, बाकी सामान्य स्थिति है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।