Police Crackdown on Brown Sugar Traffickers in Chatra Multiple Arrests Made ब्राउन शुगर का नशा और बिक्री करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPolice Crackdown on Brown Sugar Traffickers in Chatra Multiple Arrests Made

ब्राउन शुगर का नशा और बिक्री करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार

चतरा के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिछले चार दिनों से ब्राउन शुगर के नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की है। इस कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियान जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 19 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
ब्राउन शुगर का नशा और बिक्री करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार

चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों ब्राउन शुगर का नशा करने और खरीद बिक्री करने वालों के विरूद्ध पिछले चार दिनों से लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। जिसमें पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक नशे के कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया है। जिससे लगातार पुछताछ की जा रही है। पुछताछ के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के कारोबार में सलिप्त लोगों को पकड़ा जा रहा है। इन लोगों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्लों से की गयी है। मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों से शहर में ब्राउन शुगर का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है।

इसमें अधिकतर युवा वर्ग के लोग शामिल हैं। कम समय में अधिक मुनाफा के चक्कर में ये इस नशे के कारोबार में फंसते चले जा रहे हैं। पुलिस की लाख कार्रवाईके बाद भी इसपर नकेल नहीं लग रहा है। आये दिन चतरा पुलिस ब्राउन शुगर के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते रही है। पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबिारियों के विरूद्ध कई बड़ी सफलता भी हांथ लगी है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर पीने और बेचने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी अभियान जारी है, सोमवार को इन लोगों को जेल भेजा जायेगा। एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र में लगातार ब्राउन शुगर तस्करों और इसका सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। जब तक इसका पूरी तरह से खात्मा नहीं कर दिया जाता है तब तक अभियान चलाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।