टीका लगाने के एक घंटे बाद ही दो माह के मासूम की मौत
Kausambi News - चरवा थाने के साझिया गांव में शनिवार को दो माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि टीकाकरण के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

चरवा थाने के पूरे साझिया गांव में शनिवार शाम दो माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दोपहर में उसे टीका लगाया गया था। शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई और घंटे भर में ही मौत हो गई। थाने पर हंगामा करते हुए परिवारीजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिवारीजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत किन कारणों से हुई यह दूसरे दिन रविवार शाम तक साफ नहीं हो सका था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के समसपुर गांव निवासी शिवबाबू ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था।
आशा बहू अनीता देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमा देवी ने टीकाकरण के लिए माता-पिता संग गांव के 19 बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर बुलाया था। शिवबाबू भी तकरीबन साढ़े 11 बजे अपनी दो माह की बेटी जाह्ववी को दूसरा टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र गया था। इसके पहले बीते 27 मार्च को जाह्नवी को पहला टीका लगाया गया था। एएनएम के टीका लगाने के बाद वह घर चले गए। शाम तक बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी थी। बताया जा रहा है कि उसे तेज बुखार आया और जब तक लोग कुछ समझ पाते बच्ची की मौत हो गई। पीड़ित परिवार मामले को लेकर थाने पहुंचा, जहां हंगामा करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाए। पुलिस के समझाने के बाद वह मान गए और घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम ने बताया कि फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पूरे साझिया आंगनबाड़ी केंद्र पर एक वायल से 10 बच्चों को टीका लगाया गया है। उसमें से एक बच्ची की मौत की सूचना मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। - डॉ. संजय कुमार, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।