भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता को सर कलम करने की धमकी
Muzaffar-nagar News - -- आगरा के युवक ने फेसबुक पर डाली वीडियो, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की की घोषणा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। जिलाध्

सोशल मीडिया पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सर कलम करने पर पांच लाख की इनाम की घोषणा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। जिलाध्यक्ष के साथ सैकडों कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने जिलाध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रविवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में भाकियू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल बयान बाजी और उनका सर कलम करने पर पांच लाख का इनाम देने की घोषणा एक व्यक्ति ने की है।
उन्होंने बताया कि अनर्गल बयानबाजी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। कार्यकर्ता व पदाधिकारी थाने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगरा निवासी अमित चौधरी ने अपने फेसबुक आईडी पर यह बयान जारी किया है। आरोपी युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गयी। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर गुलशन चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष सदर, देव अहलावत तहसील अध्यक्ष सदर, बिट्टु प्रधान मेघाखेड़ी, मनीष अहलावत जिला महासचिव, सुमित पचैंडा, रामपाल सिंह गुलबहार राव नगर अध्यक्ष, सचिन चौधरी, हैप्पी बालियान ,आकाश बालियान, साजिद मलिक, शहजाद दिवाकर त्यागी ,साजिद किसान मंडी, अंकुर राठी, हेमेंद्र कुमार ,मोहब्बत अली जिला प्रचार मंत्री मुनाजिर पहलवान, विकास कुमार, राज सिंह, संतलाल आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामल में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।