अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
Muzaffar-nagar News - फोटो 102- छपार संवाददाता। ये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घो

बरला बसेड़ा मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई। कार में सवार दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। सहारनपुर जिले के थाना देवबंद मोहल्ला रठानपुरा निवासी नाजिश पुत्र इरशाद अपने चचेरे भाई आरिश पुत्र अरशद के साथ आई-20 कार से भोपा थाना क्षेत्र के वजीराबाद छरौली गांव में अपनी बहन गुलशन को लेने जा रहे थे।
दोनों चचेरे भाई बरला बसेड़ा मार्ग पर भारत बीटीसी कॉलेज के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों गंभीर घायल युवकों को सीएचसी पुरकाजी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने आरिश को मृत घोषित कर दिया और दूसरे गंभीर घायल नाजिश की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। मृतक आरिश की बहन गुलशन की शादी 11 दिन पूर्व 7 मई भोपा थाना क्षेत्र के वजीराबाद गांव में हुई थी। अपनी बहन को लेने के लिए दोनों भाई अपनी बहन की ससुराल जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।