उर्दू काउंसिल हिन्द ने सम्मानित किया मुंविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो सुमन को
मुंगेर में उर्दू काउंसिल हिन्द द्वारा रविवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के नए डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉ. देवराज सुमन का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा डॉ. सुमन...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिन्नत नगर हाजी सुभान मुंगेर स्थित ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के सभागार में उर्दू काउंसिल हिन्द, मुंगेर के बैनर तले रविवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त डीएसडब्ल्यू सह जेआरएस कॉलेज जमालपुर मुंगेर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर देवराज सुमन के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू काउंसिल हिन्द मुंगेर के एनुलहक सरदार ने किया। संचालन प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत इम्तियाज आलम एवं अबुल हसन ने नाथ शरीफ के साथ किया। मौके पर नरेश सिंह यादव एवं प्रो विनय कुमार सुमन ने कहा कि डॉ देवराज सुमन को डीएसडब्ल्यू बनाए जाने को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति धन्यवाद के पात्र हैं।
क्योंकि उन्होंने डॉ सुमन के कार्यों एवं आचरण से प्रभावित होकर डीएसडब्ल्यू जैसे महत्वपूर्ण पद पर उन्हें नियुक्त कर विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर जेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष तारीख अनवर एवं आरडी एण्ड डीजे कॉलेज के प्रो एमएम जहांगीर ने कहा कि डॉ सुमन के डीएसडब्ल्यू बनाए जाने से छात्र एवं छात्राओं का विश्वविद्यालय स्तर के सभी कार्य सुगमता पूर्वक होगा। मुख्य अतिथि डॉ देवराज सुमन ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी कुलपति के द्वारा सौपी गई है, उस पर मैं 100% खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। मैंने कल ही मुंगेर विश्वविद्यालय भवन स्थित डीएसडब्ल्यू के नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अब छात्र -छात्राओं को कल्याण संबंधित किसी भी कार्य के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम को मो शकील अहमद, मुफ्ती सुल्तान मजहरी, हाफिज इरफान, खालिद सैफुल्लाह, मो कौसर फैयाज आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर औरंगज़ेब, जावेद हुसैन, सरफराजून हक, सदरूद्दीन, अरुण कुमार मंडल, नवल किशोर यादव, राकेश कुशवाहा उर्फ राजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।